रक्षाबंधन तक पोस्टऑफिस में होगा ऑनलाइन पेमेंट

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव में रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों के लिए राखी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज रही हैं। मुख्य पोस्ट ऑफिस में राखी के लिए 10,000 वॉटर प्रूफ लिफाफे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पोस्टऑफिस में डिजीटल पेमेंट की सुविधा और GPS के जरिए पार्सल के ट्रैकिंग की भी सुविधा शुरू की गई है।

​डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार ने ये कदम उठाया है। विभाग ने एपीटी एप्लीकेशन के तहत आईटी 2.0 प्रणाली के रोल आउट की घोषणा की है। यह नई प्रणाली 4 अगस्त से राजनांदगांव संभाग के सभी डाकघरों में लागू होगी।

15 दिन से रोज लगती है लंबी लाइन

पिछले 15 दिनों से पोस्ट ऑफिसों में स्पीड पोस्ट के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। उपभोक्ता घंटों अपने नंबर का इंतजार करते हुए परिजनों के लिए राखी भेजने के लिए खड़े रहते हैं। प्रधान डाकघर में मात्र दो काउंटर होने के कारण लोग परेशान दिख रहे हैं।​​​​​​​

तकनीकी और डिजिटल पहल

आईटी 2.0 एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो डाक सेवाओं को आधुनिक और बेहतर बनाने के लिए लागू की जा रही है। इस नए सिस्टम से ग्राहकों को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी।

इस प्रणाली को आईटी प्रोजेक्ट भी कहा जाता है। यह भारतीय डाक विभाग की एक तकनीकी और डिजिटल पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना है। ग्राहक इस एप के माध्यम से आसानी से डाक सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे।

नई व्यवस्था में ग्राहक क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे और लेन-देन सुरक्षित रहेगा। पोस्टमैन जीपीएस का उपयोग कर वितरण को ट्रैक कर सकेंगे।

इस नई प्रणाली के सुचारु और सुरक्षित क्रियान्वयन के लिए 2 अगस्त को तकनीकी डाउन टाइम रहेगा। इस दिन पोस्ट ऑफिस में कोई सार्वजनिक लेन-देन नहीं होगा।

सिर्फ रक्षाबंधन को देखते हुए स्पीड पोस्ट की सुविधा दुर्ग पोस्ट ऑफिस से उपलब्ध रहेगी। डेटा माइग्रेशन, सत्यापन और कॉन्फिगरेशन की प्रक्रिया पूरी करने तक यह तकनीकी डाउन टाइम रहेगा।