जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में बुधवारी हॉट बाजार के दिन सिटी कोतवाली पुलिस ने चालानी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesजिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में बुधवारी हॉट बाजार के दिन सिटी कोतवाली पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। बिना हैलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर 500 रुपए चालानी कार्रवाई की गई। लेकिन बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा और नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को न्यायालय में पेश किया गया।

जहां एक ओर बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बुधवारी हॉट बाजार होने के कारण मनेंद्रगढ़ से लगे ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों और बाजार में फुटकर दुकान लगाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नाबालिगों के बाइक चलाने से हो रहे हादसे

इस कार्रवाई को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया की लगातार शिकायतों और एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। अमूमन देखा जा रहा कि बिना हेलमेट और नाबालिग गाड़ियां चला रहे हैं। जिससे लगातार सड़क दुर्घटना भी हो रही है। इसे देखते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है।

बिना हेलमेट पर 500 रुपए चालानी कार्रवाई

बिना हेलमेट वाहन चालकों को 500 रुपए का चालान काटकर छोड़ा गया। बाकी मामलों में सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिग के परिजनों पर प्रथम बार दस हजार और दूसरी बार तीस हजार की चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना बीमा वालो के खिलाफ 5500 की चालानी कार्रवाई की जाएगी ।