कोंडागांव में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय की महिला क्लर्क पोषण उसेंडी के साथ तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आर. के. मंडावी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों के भीतर तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर चुप्पी साधने से भविष्य में अन्य लिपिक भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो सकते हैं।
संगठन ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित करें। इसके साथ ही आंदोलन की रणनीति तैयार करें और जिला तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहें। ब्लॉक अध्यक्षों को आंदोलन की तैयारियों की सूचना जिला अध्यक्ष को देने के निर्देश दिए गए हैं।