बिलासपुर में इंदिरा सेतु पुल पर एक मिक्सर मशीन खराब हो गई। जिस कारण नेहरू चौक से लेकर महामाया चौक तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम से लोग हलाकान होते रहे। ट्रैफिक जाम होने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दो क्रेन मंगाकर मिक्सर मशीन को हटवाया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई, तब जाकर लोगों को राहत मिली।
घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। नेहरु चौक से महामाया चौक तरफ ड्राइवर मिक्सर मशीन को लेकर जा रहा था। मिक्सर मशीन खराब हो गई। जिस पर ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़ दिया। जिसके बाद व्यस्ततम मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। देखते ही देखते नेहरु चौक से महामाया चौक और सीपत चौक तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे।
ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट
इस घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तब उन्हें भी नहीं पता था कि पुल पर खड़ी मिक्सर मशीन के कारण जाम लग रहा है। पुलिसकर्मियों ने पहले रूट डायवर्ट कराया। जिसके बाद जाम में फंसी वाहनों को निकाला गया।
दो क्रेन मंगाकर हटवाया मिक्सर मशीन
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने घटना की जानकारी अफसरों को दी। जिसके बाद दो क्रेन मौके पर भेजा गया। क्रेन की मदद से मिक्सर मशीन को हटाया और यातायात को सामान्य करने की कोशिश की। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
आए दिन लगता है जाम
इंदिरा सेतु पुल से लेकर महामाया चौक और नेहरु चौक के पास आए दिन जाम लगता है। जिस कारण लोग परेशान होते हैं। दोपहर में जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई और उन्हें घूमकर दूसरे रास्ते का उपयोग करना पड़ा।