जशपुर पुलिस ने पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुए शातिर आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesजशपुर पुलिस ने पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुए शातिर आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे सीतापुर से एक यात्री बस में ट्रेस कर पकड़ा। वह लगातार ठिकाने बदलते हुए छिप रहा था।

एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी बागे अकरम पेंट खालपारा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) का निवासी है। उसके खिलाफ थाना पत्थलगांव में मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। सभी मामलों में स्थाई वारंट जारी था।

पुलिस ने उसे पहले भी चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन 17 मार्च 2025 को पेशी के लिए जिला जेल जशपुर से अंबिकापुर कोर्ट ले जाते समय वह बस स्टैंड अंबिकापुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

बाइक चोरी का है आरोपी

इस मामले की शुरुआत 10 जनवरी 2024 को हुई थी। पत्थलगांव निवासी नेहल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल बस स्टैंड से चोरी हो गई है। इसके बाद फरवरी और मार्च में चार और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हुईं।

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को किया था गिरफ्तार

पत्थलगांव थाने में इन सभी मामलों में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किए गए। पुलिस ने जांच के दौरान बागे अकरम को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से सभी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की थीं। उसे 25 मई 2024 को जेल भेजा गया था।

अंबिकापुर से फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और टेक्निकल टीम की मदद से संभावित छिपने के स्थानों पर लगातार दबिश दी।

यात्री बस से आरोपी पकड़ाया

आखिरकार 28 जुलाई 2025 को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सीतापुर पहुंचकर एक यात्री बस से आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर फिर से जेल भेज दिया गया है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में हुई मोटर साइकल चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी बागे अकरम, जो पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, उसे पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पुनः गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऑपरेशन अंकुश आगे भी जारी रहेगा।