जांजगीर-चांपा में लाखों रुपए के चावल की चोरी के मामले में अकलतरा पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा में लाखों रुपए के चावल की चोरी के मामले में अकलतरा पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। रसिक बिहारी फूड्स प्रा. लि. के संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस ने सीधी और सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, चावल से लदा ट्रक फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेजों के साथ वापी (गुजरात) जाने के बजाय रास्ते में ही गायब हो गया था।

100 सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर मिला सुराग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। मुख्य आरोपी बृजेश साहू और कमलेश गुप्ता ने मिलकर ट्रक को सीधी (मध्य प्रदेश) में छिपा दिया था।

कुकदूर के पास ट्रक खराब होने पर उसमें लदा माल दूसरे वाहन से मध्य प्रदेश भेजा गया था। एक स्कॉर्पियो वाहन से आरोपियों ने रास्तों की रेकी भी की थी।

पुलिस ने ट्रक, स्कॉर्पियो और चोरी का माल 600 बोरी चावल बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अकलतरा लाकर आगे की कार्रवाई जारी है।