छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 2 महिला समेत 6 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो माओवादियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह डीआरजी, बासागुड़ा थाना और कोबरा-210 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की है।

यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा क्षेत्र के धरमापुर मार्ग के जंगलों में की गई, जहां सर्चिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते 6 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने माओवादी संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े होने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी

  • उईका सेयतु (DAKMS अध्यक्ष), 1 लाख इनामी
  • कुंजाम सोमलू (DAKMS उपाध्यक्ष)
  • पदम सन्नू (नेन्ड्रा RPC अंतर्गत मिलिशिया सदस्य)
  • उईका नागेश (मिलिशिया सदस्य)
  • उईका पायकी (KAMS अध्यक्ष), 1 लाख इनामी
  • उईका जमली (GRD सदस्य)

बरामद सामग्री

इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी शहीदी सप्ताह से जुड़ी प्रचार सामग्री और जमीन खोदने के औजार बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर भेज दिया गया है।