छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग महिला की लाश तालाब में मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग महिला की लाश तालाब में मिली है। वार्ड वासियों ने तालाब के बीच गहरे पानी में लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साल और साल्हेवार पारा वार्ड स्थित तालाब में लाश देखने से वार्ड में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान 70 वर्षीय पांचो बाई कोसरिया के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय बरातु राम कोसरिया की पत्नी थी और साल्हेवार पारा वार्ड की रहने वाली थी। पांचो बाई दोपहर से ही घर पर नहीं थी। परिजन उन्हें काफी देर तक आसपास और रिश्तेदारों के घर तलाशते रहे।

पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकाला

वार्ड वासियों ने बताया कि उन्होंने महिला को कुछ घंटे पहले तालाब के पास देखा था। शाम को जब तालाब में लाश दिखी, तो परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला। परिजनों ने लाश की शिनाख्त की।

लाश को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के मर्चुरी में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।