छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। निगम ने इस दिशा में कदम उठाते हुए पहले चरण में बोईरदादर से शालिनी स्कूल रोड तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए मार्किंग का काम शुरू कर दिया है।

जिससे आने वाले समय में सड़क विस्तार के तहत आवश्यक तोड़फोड़ की जा सके। बुधवार सुबह नगर निगम की टीम बोईरदादर चौक पहुंची। इस दौरान कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बोईरदादर चौक से नापजोख की प्रक्रिया शुरू की गई। जानकारी के अनुसार, सड़क के केंद्र से दोनों ओर करीब 6-6 मीटर चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए आज सड़क के दोनों ओर मार्किंग करते हुए बेस निर्माण हेतु खुदाई कार्य भी प्रारंभ किया गया।

अतिक्रमण हटाने की दी गई समझाइश

सड़क चौड़ीकरण के दायरे में कई दुकानें, मकान और एक निजी स्कूल की बाउंड्री वॉल प्रभावित हो सकती है। इस दौरान निगम की टीम ने प्रभावित घरों, दुकानों और संस्थानों के स्वामियों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में समझाइश दी। साथ ही, आगामी समय में प्रस्तावित तोड़फोड़ को लेकर संबंधित लोगों को विधिवत नोटिस भी जारी किए जाएंगे।