छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत रायपुर में शहीद पंकज विक्रम वार्ड के लिए मंडल और सेक्टर कमेटियों के गठन को लेकर बैठक रखी गई। यह बैठक महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित दास महंत ने की।
इस दौरान रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी मनोज कंदोई भी मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करने और मंडल-सेक्टर स्तर पर नई कमेटियों के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए।
संगठन सृजन अभियान के माध्यम से कांग्रेस देशभर में जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बना रही है। खासकर महिलाओं और युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में शहर कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्रीनिवास, वरिष्ठ नेता शिव ग्वालानी, पूर्व पार्षद देवेंद्र यादव, विवेक अग्रवाल, प्रवाह नासरे, उमेश गुप्ता, राज देवांगन, अभिनय दुबे, माधव छुरा, योगेश तिवारी, रवि ग्वालानी, दासाराम नेताम, पुष्पराज बैद, अभिषेक पांडे, अविरल त्रिपाठी, सतीश कटियार, संतोष वाघमारे, झूमुक लाल निषाद समेत कई ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद रहे।