जांच दल में सूरजपुर एसडीएम के अलावा डिप्टी कलेक्टर, कोतवाली टीआई और कॉलेज के प्राचार्य को शामिल किया गया है। हिंदू संगठनों ने केंद्राध्यक्ष सह प्राचार्या कन्या हाई स्कूल और दो आरक्षकों पर कलावा काटने का आरोप लगाया है।
जूतों चप्पलों में फेंकने का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि व्यापम के तहत आयोजित आबकारी परीक्षा के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के हाथों से कलावा काटकर जूते-चप्पलों में फेंक दिया गया।
हिंदू संगठनों ने इसे सनातन धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए 72 घंटे के भीतर जिम्मेदारों को निलंबित करने की मांग की थी। गठित जांच समिति अब इस पूरे मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।