छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर बाप को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रामभरोस पण्डो (22) पिता सुमार सय (55) से मोबाइल खरीदने के लिए 5 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन पिता ने पैसे ने देने से इनकार कर दिया और गुस्से में बेटे में थप्पड़ जड़ दिया। मारने पर बेटा तिलमिला गया और उसे धक्का देकर जमीन पर गिराया।
डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला
फिर डंडे से ताबड़तोड़ हमलाकर पिता को मार डाला। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी बेटे के हिरासत में ले लिया गया है।
बाप-बेटे के बीच होते रहते थे विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाप-बेटे के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर विवाद होता रहता था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।