राजधानी रायपुर के नरदहा में एक नाबालिग की पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली है। मृतक गांव में ही चाय नाश्ता की दुकान चलाता था। 1 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामला विधानसभा थाना इलाके का है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतारा। प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का है। पुलिस को आशंका है कि नाबालिग ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जान दे दी। युवक सुसाइड करने के लिए रस्सी खुद लेकर आया था। मामले में जांच जारी है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सूरज यादव (17) हैं। वह नरदहा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक ने शुक्रवार सुबह 3-4 बजे के बीच आत्महत्या किया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड की पुष्टि आगे की जांच पड़ताल जारी है।
पूछताछ में होगी स्थिति साफ
पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। इस मामले में विधानसभा पुलिस युवक के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही हैं।