छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर मुंह पर गमछा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार चोर घर में घुसे और सामान चुराकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के रहने वाले 43 वर्षीय नितिन अग्रवाल कुछ महीने पहले अपने परिवार के साथ रायगढ़ के कबीर चौक रोड स्थित राधिका रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 108 (पहली मंजिल) में शिफ्ट हुआ था।
मंगलवार को नितिन अपने परिवार के साथ कुछ समय के लिए खरसिया के पुराने घर गया हुआ था। इसी बीच रात में चार चोर पीछे की दीवार में लगे जाली को काटकर राधिका रेसीडेंसी के अंदर घुसे। मुंह में गमछा बांधे इन चोरों ने नितिन अग्रवाल के फ्लैट से करीब 4 लाख 90 हजार रुपए नकद और जेवरात चोरी कर लिए।
चोरी करने के बाद चोरों ने रेसीडेंसी के दूसरे फ्लैटों को भी निशाना बनाया। उन्होंने उन्हीं घरों को टारगेट किया, जिसमें ताला लगा हुआ था। पहली मंजिल के बाद चोर तीसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां एक बंद फ्लैट का ताला तोड़ा, लेकिन वह फ्लैट निर्माणाधीन था, इसलिए कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने पांचवीं मंजिल के एक और फ्लैट का ताला तोड़ा, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला।