छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हुई करीब 30 लाख चोरी के मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हुई करीब 30 लाख चोरी के मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 30 लाख 67 हजार रुपए की कैश और सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दो आरोपियों ने चोरी ​के जेवर और कैश को अपने घर में छिपाया था।

वहीं चोरी की घटना के बाद संदीप अपने गैंग के नाबालिग साथी के साथ फ्लाइट से दिल्ली भाग गया। वहां उन्होंने महंगे होटलों और बार में ऐश किया। इसके बाद खाटू श्याम से दर्शन किया। वहां से लौटते वक्त पुलिस ने ग्वालियर से नाबालिग को पकड़ लिया, जबकि संदीप अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फिलहाल, चोरी की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत सतनामी तलाश में जुटी है।

अब जानिए पूरा मामला

यह मामला मुंगेली थाना का है। 27 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 के चार घरों में चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इसमें आयुष राम के घर 29 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई थी।

आयुष राम और उनकी पत्नी डॉक्टर हैं। वो अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची के साथ पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में सत्येंद्र बर्मन के मकान में किराए पर रहते हैं। आयुष राम अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ जिला अस्पताल गए हुए थे।

जब वे अगले दिन सुबह 8:15 बजे घर लौटे, तो देखा कि मेनगेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी खुली थी, जिसमें रखे 24 लाख 50 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। कुल मिलाकर लगभग 29 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई थी।

इसी रात पालचुवा क्षेत्र में रहने वाले त्रिभुवन लाल यादव के घर में भी चोरी हुई थी, जहां से चोरों ने ताला तोड़कर 1000 रुपए नगद और चांदी की दो बिछिया चुरा ली थीं। इन दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुंगेली थाने में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई थी।