मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल के हैं। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूली बच्चों को गाड़ी न देने की भी हिदायत दी गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 1 जुलाई को रामानुज हाई सेकेंडरी स्कूल के 12 से 15 साल के बच्चे छुट्टी होने के बाद बाहर निकले। SECL चौक पर एक स्कूटी पर 6 बच्चे बैठ गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, पहले स्कूटी पर सवार होकर 4 बच्चे सड़क क्रॉस कर रहे हैं।
इसके बाद पीछे से 2 और बच्चे दौड़ते हुए सड़क क्रॉस कर स्कूटी के पास पहुंचते हैं। इसके बाद सभी बच्चे स्कूटी पर सवार होकर आगे निकल जाते हैं। इनमें से एक बच्चा खतरनाक तरीके से फुट रेस्ट पर खड़ा दिखाई दे रहा है। बच्चों की हरकत का चौक पर खड़े शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
यातायात विभाग ने काटा 9 हजार का चालान
यातायात प्रभारी विमल राजवाड़े ने बताया कि, वायरल वीडियो यातायात विभाग तक पहुंचा, तो तत्काल कार्रवाई की गई। टीवीएस जुपिटर क्रमांक CG 16 CK 2131 पर 6 बच्चे सवार थे। नियमों का उल्लंघन करने पर बच्चे के नाम से ऑफलाइन 9 हजार का चालान काटा गया है।
वहीं, ऑनलाइन चालान वाहन मालिक को भेज दिया गया है। स्कूली बच्चों को दोपहिया वाहन नहीं देने की अपील परिजनों से की गई है। अगर नाबालिग स्कूली बच्चे वाहन चलाते दिखे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।