अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड में सेंट्रल स्कूल के पास एक युवक के पास से पुलिस ने 1200 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किया

Chhattisgarh Crimesअंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड में सेंट्रल स्कूल के पास एक युवक के पास से पुलिस ने 1200 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किया हैं जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 12 लाख रुपए बताई गई है। युवक नशीला इंजेक्शन कहां से लेकर आया था, इसकी जांच की जा रही है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मनेंद्रगढ़ रोड में सेंट्रल स्कूल के पास पहुंची जहां सड़क किनारे खड़ा युवक गाड़ी का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर युवक बिना कारण अपना बोरा एवं बैग छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके द्वारा रखे गए बोरे एवं पिट्ठू बैग की जांच की गई तो उसमें नशीले इंजेक्शन भरे मिले।

पुलिस ने कीमत बताई 12 लाख रुपए युवक की शिनाख्त रोहित भगत (22 वर्ष) निवासी सन्ना, जशपुर के रूप में हुई। वह फिलहाल सुभाषनगर, थाना गांधीनगर क्षेत्र में रह रहा था। नशीले इंजेक्शन का उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है।

युवक के पिट्ठू बैग एवं प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर उसमें रेक्सोजेसिक बुप्रेनो इंजेक्शन 02 एमएल के 600 नग कुल मात्रा 1200 एमएल एवं एविल इंजेक्शन 10 एमएल के 600 नग, मात्रा 6000 एमएल जब्त किया गया। जब्त नशीले इंजेक्शन की कुल कीमत ब्लैक मार्केट में 12 लाख रुपए बताई गई है।

युवक के कब्जे से मिले दोनों इंजेक्शन नशे के रूप में उपयोग में लाए जाते हैं एवं बिना डॉक्टर की पर्ची के इनकी बिक्री प्रतिबंधित है। ये दवाएं कहां से लाई गईं, इसकी भी जांच की जा रही है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि आरोपी रोहित भगत से पूछताछ में कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर नशे की बड़ी खेप भेजने वालों की तलाश की जा रही है।

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 22 (C) नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।