छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने भाई को मारने की धमकी देने पर गुस्से में आकर युवक को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उसी इलाके में हुई जहां 80 दिन पहले गोली कांड हुआ था।

मृतक की पहचान हिरेन्द्र साहू (24) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से आलेखुटा, थाना मगरलोड का रहने वाला था और कमाने के लिए धमतरी शहर आया था। शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे हिरेन्द्र खाना खाकर टहलने निकला था।

पत्थर से कुचलकर युवक की ले ली जान

घटना बठेना वार्ड क्षेत्र के नहर रोड पर एकता हॉस्पिटल के पास हुई। नहर किनारे अचानक मृतक और आरोपी का सामना हुआ। दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोपी ने हिरेन्द्र को पत्थर से बेरहमी से कुचल दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क खून से लथपथ थी। शव को देर रात मरचुरी में शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार को फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

भाई को धमकी देने पर मार डाला

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले एक भाई को मारने की धमकी दी थी और बाद में दूसरे भाई ने हत्या कर दी।

धमतरी में युवक की हत्या, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तेजी से जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी यशवंत ध्रुव (उम्र 25 वर्ष, निवासी शीतला पारा मंदिर, बठेना वार्ड) को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतक हिरेन्द्र साहू ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे गुस्से में आकर उसने पास पड़ा पत्थर उठाकर हिरेन्द्र के सिर पर वार किया। हिरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बताते चलें कि इसी इलाके में करीब ढ़ाई महीने पहले 13 मई को एक आभूषण दुकान में गोलीकांड हुआ था, जिसमें अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।