बिलासपुर में 24 घंटे के अंदर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले और अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 9 बदमाश पकड़ाए है। जिन्हें थाने ले जाकर पुलिस ने कान पकड़वाया। इसके बाद उनका जुलूस निकालकर भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के दौरान एक युवक बीच चौक पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाते हुए पकड़ाया। वहीं कुछ आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू, चापड़ भी पकड़ाया है।
24 घंटे में 9 बदमाश पकड़ाए
पिछले 24 घंटों में सिविल लाइन पुलिस ने जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार लेकर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुरुदेव अवस्थी उर्फ चित्तू अवस्थी (52 साल) ने आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुंचाई थी। आरोपी के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
अभियान के दौरान उन व्यक्तियों को टारगेट में रखा गया, जो पूर्व में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और क्षेत्र में भय और अस्थिरता उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे थे।
रात के समय गश्त और दबिश
पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर रात के समय गश्त और दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान 3 युवकों को सार्वजनिक स्थान पर अवैध धारदार हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया।
इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, 6 अन्य युवकों को सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका के आधार पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अभिरक्षा में लिया गया है।
धारदार चाकू, चापड़ के साथ पकड़ाए
अवैध हथियार रखने के आरोप में 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत जिनको गिरफ्तार किया गया, उनमें 3 आरोपी शामिल है। उनके कब्जे से दो नग लोहे के धारदार चापड़ और एक नग लोहे का चाकू जब्त किया गया।
- अनिल बंजारे (29 वर्ष) निवासी मिनी बस्ती, जरहाभाठा
- सूरज कोशले ( 22 वर्ष) निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा
- प्रफुल्ल डाहिरे (25 वर्ष) निवासी – मझवापारा, जरहाभाठा
सार्वजनिक अशांति फैलाने वालों में ये शामिल
- रामायण पटेल (28 ) निवासी – शांति चौक, मंगला
- निलेश पटेल (23) निवासी – शांति चौक, मंगला
- अभिषेक मनहर (20) निवासी – राजीव गांधी चौक, मझवापारा
- प्रहलाद गेंदले (25) निवासी – संजय नगर, तालापारा
- राहुल नुरूटी (25 वर्ष) निवासी – कबीरधाम
- यासिन अली (19 वर्ष) निवासी – तालापारा