छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार हो रही चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के पास से गैस सिलेंडर, जेवर और नकदी भी बरामद हुई है। मामला खरसिया चौकी क्षेत्र की है।

पिता के अंतिम संस्कार में गए थे, लौटे तो घर में चोरी मिली मिली जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को सरस्वती चौक, ठाकुरदिया निवासी चंद्र प्रकाश गबेल (37) ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 21 जुलाई को उसके पिता का निधन हो गया था, जिसके चलते वह परिवार के साथ गृह ग्राम (जिला सक्ती) गया हुआ था। जब वह 30 जुलाई को लौटा, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और चोर सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, अंगूठी सहित कुल 39,400 रुपए के जेवर चुरा ले गए हैं।

इसके बाद उसने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा, कबूल किया जुर्म पुलिस ने जांच के दौरान ठाकुरदिया गांव के अमन दास महंत (22), शिवा चौहान (19) और योगेश सारथी (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने चंद्र प्रकाश के घर में चोरी करना कबूल कर लिया। पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने प्रदीप नामक युवक के साथ 12 जून को मुकेश वर्मा के घर से दो गैस सिलेंडर और 3,000 रुपए नकद चुराए थे।

अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा आरोपियों ने बताया कि 8 जुलाई को मदनपुर में लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से एक गैस सिलेंडर और 4,000 रुपए नकद चुराए थे। साथ ही शिवा और योगेश ने यह भी बताया कि उन्होंने एक नाबालिग के साथ मिलकर 18 जुलाई की रात त्रिलोकीनाथ की दुकान से 7,000 रुपए नकद और 2,000 रुपए का सामान चोरी किया था।

सामान बरामद, केस दर्ज इसके अलावा, उन्होंने 4 जुलाई को रामपूजन कपारिया के घर से भी सिलेंडर और 3,500 रुपए की चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आगे की जांच में आरोपियों के पास से कुल चार गैस सिलेंडर, एक सोने का मंगलसूत्र, पायल, दो अंगूठियां और 2,400 रुपए नकद बरामद किए हैं।

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।