भूपेश बोले- BJP को लगेगा गौ-माता का श्राप

Chhattisgarh Crimesदिल्ली प्रवास से रायपुर लौटे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, धर्मांतरण तो गृहमंत्री के जिले में हो रहा है, वो रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं, सड़कों पर सरकार ने मवेशियों को मरने के लिए छोड़ दिया है। ये ऐसे गौ भक्त है, इन्हें गायों का श्राप लगेगा।

भूपेश बघेल ने कहा कि, साय सरकार ने गौठान योजना बंद कर दी। फसल खेतों में है। किसान मवेशियों को भगा रहे हैं। सरकार ने गाय के लिए गौ अभयारण्य और गोधाम बनाने की घोषणा की थी। 20 महीने बाद भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा है।

Exit mobile version