बिलासपुर जिले के खारुन नदी में बुजुर्ग की लाश मिली

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर जिले के खारुन नदी में बुजुर्ग की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि, वो दो दिन पहले मंदिर जाने के लिए निकला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। जिस पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार को उनकी लाश नदी मिली है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि, रविवार दोपहर ग्राम पंधी के पास लोगों ने खारुन नदी के बीच शव को देखा। इस पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। शव को किनारे लाकर देखने पर पता चला कि, वो बुजुर्ग है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अब शव की पहचान ग्राम मोहरा निवासी रामरतन साहू (72) के रूप में हुई है।

दो दिन पहले मंदिर जाने निकला था बुजुर्ग

शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजन को मौके पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने पूछताछ में बताया कि बुजुर्ग रामरतन शुक्रवार को मंदिर जाने के लिए निकला था। जिसके बाद देर शाम तक वो घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उसकी लाश नदी में कैसे पहुंची, इसका पता नहीं चल सका है।

पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट पर पता चलेगा मौत कारण

टीआई सतपथी का कहना है कि, शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस को शक है कि बुजुर्ग नदी में गिर कर बह गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। जिसके बाद शव बहकर ग्राम पंधी के पास पहुंच गया होगा।

Exit mobile version