रायपुर में एक शातिर ठग ने अपनी पत्नी, भाई और बहन के साथ मिलकर एक डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक शातिर ठग ने अपनी पत्नी, भाई और बहन के साथ मिलकर एक डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। ठग ने डॉक्टर को शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया, लेकिन न तो मुनाफा दिया और न ही मूलधन वापस किया। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ठगों ने शंकर नगर निवासी डॉ. बी. बालाकृष्णा से ठगी की है। आरोपियों में मनोज चावला, पत्नी खुशबू चावला, भाई चेतन चावला और बहन नैना चावला शामिल हैं। पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 लोग अभी भी फरार हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, रायपुर के शंकर नगर के रहने वाले डॉ बी. बालाकृष्णा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह शंकर नगर इलाके में एडवांस चेस्ट सेंटर के नाम से क्लिनिक का संचालन करते हैं। 2021 में उनकी पहचान सेल्स टैक्स कॉलोनी में रहने वाले मनोज चावला से हुई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें मनोज चावला और उनके परिवार के सदस्यों का व्यवहार बहुत अच्छा लगा। डॉ. बालकृष्ण ने क्लिनिक के फार्मेसी और लेबोरेटरी सेक्शन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी चावला परिवार के सदस्यों को सौंप दी।

अस्पताल खोलने के लिए बड़ी रकम की थी जरूरत

उन्होंने बताया कि एडवांस्ड चेस्ट क्लिनिक के विस्तार की योजना थी। बड़े पैमाने पर अस्पताल खोलने के लिए मुझे बड़ी रकम की जरूरत थी। मैं समय-समय पर मनोज चावला और उनके परिवार के सदस्यों से इस बारे में चर्चा करता रहता था।

इस दौरान चावला परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो ट्रेडिंग का भी बिजनेस करते हैं। इस बिजनेस में आप इन्वेस्टमेंट करिए, जो मुनाफा होगा, उसे आपस में बांट लेंगे। ट्रेडिंग में जो पैसा आप इन्वेस्टमेंट करेंगे, उसे हम सुरक्षित रखेंगे। इस शर्त पर मैंने चावला परिवार के सदस्यों को 1 करोड़ 50 लाख रुपए दे दिए।