छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिस फार्म हाउस में पिटाई की थी पुलिस ने उसे भी सील कर दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ड्राइवर ने गैर कानूनी सामान ले जाने से मना किया तो आरोपी ने इस तरह से प्रताड़ित किया। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद 2 अगस्त को पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश जारी है।