डिप्टी सीएम साव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, यदि किसी प्रकार की परेशानी है, तो समय पर वरिष्ठ अधिकारियों और शासन को बताएं। सड़क निर्माण की प्रगति में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए।
डिप्टी सीएम ने परखी निर्माण कार्य की गुणवत्ता
इस दौरान साव अपने काफिले से उतर गए और सड़क निर्माण की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने मटेरियल के संबंध में पूछताछ भी की। साथ ही अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर चरण में कार्यों की गंभीरता से मॉनिटरिंग करें, ताकि लोगों को आवाजाही के लिए टिकाऊ और सुरक्षित सड़क मिले। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क में जरूरत के मुताबिक संकेतक बोर्ड लगाने के साथ ही पुल निर्माण का भी काम निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।