छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ सरकार ने 10 IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। CPR रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। साथ ही जनसंपर्क आयुक्त और संवाद CEO का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक पद से IAS पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है।

वहीं पद्मिनी भोई को CGMSC से हटाकर कोष एवं लेखा संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही सीनियर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग के साथ-साथ अब राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

ग्रामीण आजीविका मिशन में बदलाव

अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। वहीं जयश्री जैन को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।