छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम जैसाकर्रा के भारत पेट्रोल पंप पर फर्जी फोनपे का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम जैसाकर्रा के भारत पेट्रोल पंप पर फर्जी फोनपे का मामला सामने आया है। एक युवक और युवती ने फोनपे के माध्यम से फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर पेट्रोल भरवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला चारामा ब्लॉक का है। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि ये दोनों पहले भी 3 से 4 बार ऐसा कर चुके थे। हर बार फर्जी ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर पेट्रोल भरवाते और फिर फरार हो जाते थे। 1 अगस्त को जब वे दोबारा पेट्रोल डलवाने आए, तब पंप कर्मचारियों की सूझबूझ से उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

पकड़े जाने के बाद वसूला पैसा

पकड़े जाने के बाद उनसे पिछले सभी पेट्रोल भरवाने का हिसाब करके पूरा पैसा वसूल किया गया। हालांकि, पेट्रोल पंप के मालिक ने इस मामले में पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।

पंप मालिक के अनुसार, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। घटना का वीडियो 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने अपने मोबाइल से बनाया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही फर्जी फोनपे ऑनलाइन का मामला सामने आया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में फर्जी फोनपे को लेकर चर्चा का माहौल है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और युवक-युवती पर फर्जी ऑनलाइन ट्रांसफर का मामला दर्ज किया है।