‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कल बंद रहेंगी शराब और मांस-मटन की दुकानें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य शासन द्वारा 19 अगस्त को ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के दिन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकाने बंद रहेगी।

शुष्क दिवस में प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने शुष्क दिवस तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पशुवध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी किया है। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version