छत्तीसगढ़ को एफसीआई में चावल जमा करने के लिए नहीं मिली है अनुमति, धान खरीदी हो सकती है प्रभावित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसंबर से जारी है, इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिख बारदाने के सप्लाई और एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति की मांग की है। सीएम भूपेश ने इस पत्र में आशंका जताई है कि केंद्र के ऐसा नहीं करने से प्रदेश में धान की खरीदी प्रभावित हो सकती है।

इसी संबंध में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि एक दिसंबर से धान की खरीदी शुरू हुई है, महीने बीतने जा रहा है। अभी तक बारदाने की पूरी सप्लाई नहीं की है और एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिली है और अभी तक 40 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है, पिछले 83 लाख मैट्रिक से ज्यादा की धान खरीदी की गई थी, ऐसे में एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिलेगी तो सारे चावल राईस मिलों में जाम हो जाएगा। यदि राईस मिल जाम हो गया तो हमारे सोसाइटी में धान की खरीदी कैसे होगी। दोनों विषय को लेकर मैंने पत्र लिखा है। इससे पहले मैंने टेलीफोनिक बात की थी। अभी विधानसभा चल रहा है अगर जरुरत पड़ी तो उनसे मुलाकात करूँगा, पहले भी मैंने उनसे मुलकात करने के लिए समय की मांग की थी लेकिन वो बाहर थे। इस वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी।

सोयाबीन और चना को लेकर विपक्ष के सवाल पर कहा कि खुद संकल्प लिए थे, उसे तो पूरा नहीं किये और आज हमें हमारा घोषणा पत्र याद दिला रहे हैं, हम जनता के प्रति जवाबदार है और हमने अपने घोषणा पत्र से 24 वादे पूरे कर दिया है और लगातार हम जनता के लिए काम कर रहे हैं।

Exit mobile version