छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बता कर फेक फेसबुक ID बनाई और लड़कियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। उसने एक युवती से पैसों की भी ठगी की। खुद को रेलवे का अफसर बताने वाले आरोपी महफूज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में पता चला है कि उसने सरगुजा क्षेत्र की 3 लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण किया। जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने पैकरा सरनेम वाली लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
इसके जरिए उसने अंबिकापुर की 2 लड़कियों और जशपुर के कांसाबेल की एक लड़की को अपना नाम ‘स्वराज पैकरा’ बताकर शादी और नौकरी का झांसा दिया था। खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड बताया, जबकि वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
युवती के हाथ लगी ओरिजिनल ID तो खुला राज
मोहम्मद महफूज अंबिकापुर पहुंचा और कांसाबेल क्षेत्र की आदिवासी युवती को फोन कर मिलने बुलाया। उसने अंबिकापुर में होटल बुक किया और वहां ‘स्वराज पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी जमा कराई। वह युवती के साथ होटल के कमरे में 2 दिन रुका।
युवती ने युवक का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसके फेसबुक ID से कई हिंदू लड़कियों को मैसेज भेजे गए थे। जब युवक उसे होटल में छोड़कर अंबिकापुर शहर घूमने निकला, तो युवती ने उसका बैग चेक किया।
युवती को युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं। बैग की जांच करने पर युवती को उसमें युवक का असली आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में उसका असली नाम देखकर युवती हैरान रह गई।
युवती ने की शिकायत, पुलिस ने किया अरेस्ट
जब युवती को युवक के धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने अपनी सहेलियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मोहम्मद महफूज को गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
युवती ने बताया कि 17 जनवरी को उसने एक और लड़की को उसी होटल में रखा था, जहां उसे रखा गया था। युवक अपने फेसबुक आईडी से हिंदू लड़कियों को टारगेट कर मैसेज भेजता था।महफूज पटना में किसी कपड़े की दुकान में काम करता है। रात को वह लड़कियों से सोशल मीडिया पर संपर्क करता, खुद को बिलासपुर में रेलवे का अधिकारी बताता था। फिर उन्हें शादी का झांसा देता था।