
CRPF, जिला बल, कोबरा की टीम को भी मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। यहां नक्सलियों की मौजूदगी की भी सूचना थी। लेकिन जब जवान पहुंचे तो नक्सली भाग निकले थे। जंगल से नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद किया गया। जवानों ने यहां से भी 3 गन, BGL सेल समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए हैं।
गांव में छिप रहे नक्सली
बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर से नक्सल संगठन में बौखलाहट है। नक्सली जंगलों में अपने हथियार, विस्फोटक सामान को किसी एक सुरक्षित ठिकाने पर डंप कर गांव की तरफ भाग कर छिप रहे हैं। इससे पहले भी नक्सलियों के डंप किए हथियार पुलिस फोर्स ने बरामद किए थे।2 दिन पहले 30 को किया था ढेर
बस्तर में 20 मार्च को दो अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में जवानों ने कुल 30 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 26 नक्सली बीजापुर और 4 नक्सली कांकेर में मारे गए थे। मौके से भारी संख्या में जवानों ने हथियार समेत विस्फोटक बरामद किया था।