छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके पति पर चाकू से हमला किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके पति पर चाकू से हमला किया है। ग्राम गेजामुड़ा में सोनी चौहान अपने पति छलिया चौहान (32) के साथ बाइक से हॉस्पिटल जा रही थी तभी शिवम यादव स्कूटी अड़ाकर उनका रास्ता रोका। चाकू से सिर और गले में मारा।

इस दौरान वह सोनी से कहने लगा कि तुम कहां घूम रही हो। मुझे बिना बताए शादी कर ली। ऐसा कहते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। चाकू लगने से सोनी का पति घायल हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, छलिया चौहान की शादी कुछ साल पहले ढिमरापुर चौक के हनुमान गली में रहने वाली सोनी चौहान के साथ हुई थी। सोनी अपनी मायके में कुछ दिनों के लिए रहने आयी थी। 12 मई को उसे लेने के लिए छलिया अपने ससुराल पहुंचा। तभी ये घटना हुई।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

बीच सड़क मारपीट को देखते हुए लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इसके बाद छलिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।​​​​​​​

आरोपी की तालाश जारी

रायगढ़ DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी किसी जूता दुकान में काम करता था, लेकिन वहां वह नहीं मिला। आरोपी की तालाश जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version