रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी कोरोना पहुंच गया है। राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात दो जवान और एक रसोईया कोरोना प़ॉजेटिव पाया गया है। राजभवन के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब राज्यपाल को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाना पड़ सकता है। मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि राजभवन का रसोईया कोरोना पॉजेटिव मिला है। लिहाजा राजभवन आने-जाने वाले से लेकर मिलने वालों तक में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में राज्यपाल अनुसूईया उईके का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में बधाई देने वाले पहुंचे थे। कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी व अन्य लोग भी राजभवन पहुंचे थे। राजभवन के रसोईया और सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जल्द ही सभी कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराया जायेगा, माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटीन में जा सकते हैं।
भिलाई 3 स्थित सीएम हाउस में भी एक कर्मी पाजिटिव
कोरोना का संक्रमण राजभवन के साथ ही सीएम हाउस तक भी पहुंच गया है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दुर्ग जिला के भिलाई 3 स्थित सीएम हाउस का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएम हाउस का कर्मी पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जो कर्मी पॉजिटिव पाया गया है वह सुरक्षा कर्मी था। आपको बता दें इससे पहले आज आई रिपोर्ट में राजधानी स्थित राजभवन का रसोईया पॉजिटव पाया गया था।