रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 25 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी। विधानसभा की तरफ से प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने इसे जारी किया। कोरोना संक्रमण के खतरे को देख विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाजेशन के जुड़े काम किए जा रहे हैं।
इस सत्र में सरकार की गोबर खरीदी, धान के बोनस, तेंदू पत्ते का भुगतान, राज्य में आपराधिक मामले, मवेशियों की मौत, गौठान, कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे काम-काज पर चर्चा हो सकती है। विपक्ष इन मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।