कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 30 जनवरी को ग्राम मरकाटोला में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान सागर उसेंडी (19) पुत्र लव कुमार, निवासी मरकाटोला के रूप में हुई है।

पुलिस को 30 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मरकाटोला में सड़क किनारे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से धारदार वस्तु लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और मौके पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर आरोपी सागर उसेंडी की कमर से एक धारदार काले रंग का चाकू बरामद हुआ।

आरोपी के पास ऑनलाइन मंगवाया चाकू बरामद

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चाकू ऑनलाइन मंगवाया था और उसे अपने पास रखकर घूम रहा था। बरामद चाकू आर्म्स एक्ट की परिधि में आने के कारण मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आरोपी धारदार चाकू रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद, सागर उसेंडी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।