कोरबा शहर के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने देर रात दानपेटी चोरी कर ली

Chhattisgarh Crimesकोरबा शहर के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने देर रात दानपेटी चोरी कर ली। चोरों ने जंजीर काटकर दानपेटी को चुराया। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना का खुलासा शनिवार सुबह उस समय हुआ, जब ऑटो संघ के सदस्य और पदाधिकारी नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। दानपेटी गायब देख उन्होंने तत्काल रेलवे आरपीएफ और जिला कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

डेढ़-दो साल से बंद दानपेटी रातभर चोरी

ऑटो संघ के सदस्यों के अनुसार, दानपेटी पिछले लगभग डेढ़ से दो साल से नहीं खोली गई थी। इसमें प्रतिदिन ऑटो संघ के सदस्य और श्रद्धालु चढ़ावा चढ़ाते थे। अनुमान है कि दानपेटी में लगभग 80 से 90 हजार रुपए नकद मौजूद थे।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

ऑटो चालक यशवंत कुमार चंद्रा ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 12 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में चोर दानपेटी ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

मंदिर के पास आरपीएफ थाना भी है

यह मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है और इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। पास में ही आरपीएफ थाना भी है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ऑटो संघ ने कोतवाली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता है। उनका कहना है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Exit mobile version