दुर्ग जिले के थानों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। थानों में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक पुलिस रेग्युलेशन के सबसे अहम नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। थानों में तैनात आरक्षकों को अपनी इन्फॉर्मेशन नोट बुक (INB) और ऑबजर्वेशन नोट बुक (ONB) रखना होता है, जिसे वे नहीं रख रहे।
इन नोट बुक में आरक्षकों को क्षेत्र के सभी तरह के लोगों का रिकॉर्ड रखना होता है। लेकिन ज्यादातर थानों में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा हैं। जिले के लगभग सभी थानों में इसी तरह की लापरवाही सामने आई है।
सीनियर SP विजय अग्रवाल ने यह गलती पकड़ी है। एसएसपी के जारी निर्देश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 595 से 599 तक इन नोटबुकों को रखना अनिवार्य है।
लेकिन देखा जा रहा है कि इस इकाई के थानों में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के द्वारा थाना क्षेत्र बीट अनुसार जानकारी दर्ज करने के लिए दोनों ही नोटबुक नहीं रखी जा रही है।
जानिए क्या है आईएनबी और ओनएबी