अमलेश्वर-पाटन मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 12 साल के मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो मासूम बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 वर्षीय टकेश्वर साहू, पिता रोहित साहू, निवासी अमलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं।साइकिल से सड़क से पार कर रहे थे दोनों दोस्त यह हादसा 30 नवंबर का है। घटना एक वाहन शोरूम, अमलेश्वर के सामने हुआ। इस घटना का सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार दो दोस्त सड़क पार कर रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार कार ने उन्हें कूचल दिया। इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जो वेंटिलेटर पर है। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
राजनांदगांव पासिंग की है गाड़ी जिस वाहन से बच्चे की मौत हुई है वो राजनांदगांव पासिंग वाली फॉर्च्यूनर (CG08 AW 9300) है। कार तेज रफ्तार से पाटन रोड की ओर से आ रायपुर जा रही थी। उसी दौरान दोनों बच्चे साइकिल से सड़क पार कर रहे थे कि वाहन ने उन्हें बुरी तरह ठोक दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल कई फीट दूर जा गिरी और बच्चे सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।
गाड़ी थाने में खड़ी, आरोपी को पुलिस ने नहीं पकड़ा हैरानी की बात है कि इस हादसे में अब तक एफआईआर तक नहीं लिखी जा सकी है। इस गंभीर मामले में आरोपी वाहन ड्राइवर को पुलिस ने जाने दिया। जबकि वाहन को अमलेश्वर थाने में खड़ी कर दी गई है। पुलिस की इस मामले लापरवाही साफ देखी जा सकती है। सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को ठोकर मारने के बाद वाहन चालक वहीं पर खड़ा है। इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
पिता बोले- मेरा इकलौता बेटा था, मुझे न्याय चाहिए इधर हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन से ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। हादसे के बाद पिता रोहित साहू बदहवाश हैं। दैनिक भास्कर डिजिटल से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा इकलौता बेटा था। तेज रफ्तार कार ने मेरे बेटे की जान ले ली है। मुझे न्याय चाहिए। वाहन चालक के उपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
थाना प्रभारी बोले- आज करुंगा एफआईआर इधर जब अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलने के बाद हम घायल अवस्था में बच्चों को तत्काल मेकाहार ले गए थे। लेकिन एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं उसका पीएम हुआ है। मर्ग डायरी आएगी तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे। हादसे के बाद वाहन चालक भागा नहीं था। वो अपने ही गाड़ी में बच्चे को लेकर गए थे। फिलहाल अभी गिरफ्तार नहीं हुई है। आज रात में एफआईआर करुंगा। गाड़ी थाने में खड़ी है।