बेटी संग घर लौटते पिता ने लगाई फांसी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार देर रात अपनी बेटी के साथ कार से घर लौट रहे ग्राम समिति अध्यक्ष रामनारायण टांडिया (44 वर्ष) ने बीच रास्ते कार रोककर फांसी लगा ली। अचानक हुई इस घटना के बाद उनकी बेटी लगभग 1 किलोमीटर पैदल दौड़कर घर पहुंची और बड़े पिताजी को इसकी जानकारी दी।

रामनारायण ने 17 अक्टूबर को अपनी बेटी को परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि युवक लगातार लड़की को धमका रहा था। इसी वजह से पिता एक महीने से रोज बेटी को दुर्ग कॉलेज छोड़ने और लाने जाते थे। परिवार युवक की धमकियों से परेशान था।

कॉलेज से लौटते समय तनाव में था पिता

रामनारायण के बड़े भाई लक्ष्मी नारायण टांडिया ने बताया कि सोमवार को छोटा भाई अपनी बेटी को कॉलेज से लेकर लौट रहा था। रास्ते में साल्हेटोला-धरमपुरा के बीच अचानक गाड़ी रोककर वे नीचे उतरे और पेड़ से फांसी लगा ली। परिजन रात 12 बजे मौके पर पहुंचे और फिर 3 बजे शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया।

भाई ने गोद लेकर बच्चे की परवरिश की थी

लक्ष्मी नारायण ने बताया कि रामनारायण ने बचपन से बेटी गोद लेकर पाला था। उन्होंने बेटी को एमएससी तक पढ़ाया और अब दुर्ग में डीएड की पढ़ाई करवा रहे थे। परिवार का कहना है कि मानपुर क्षेत्र के युवक द्वारा परेशान किए जाने से वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थे।

Ex MLA सहित ग्रामीण शव लेकर पहुंचे थाना

पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 1.30 बजे ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता पिकअप में शव रखकर सीधे बालोद थाना पहुंच गए। वहां पर पुलिस के खिलाफ जोरदार हंगामा किया गया। इस दौरान बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी और कई कांग्रेसी नेता शाम 4.30 बजे तक थाने के सामने बैठे रहे।

शव उतारने के दौरान पुलिस-परिजनों में झूमाझटकी

पूर्व विधायक और परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन एसडीओपी एक्का, टीआई शिशुपाल, और यातायात प्रभारी रविशंकर पांडेय ने शव को उतारने नहीं दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों में झूमाझटकी की स्थिति बन गई।

आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया – विधायक

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि मृतक ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार बेटी की सुरक्षा के लिए रोज कॉलेज तक पहरेदारी करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस को देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे परिवार की नाराजगी बढ़ी।

कई जगह दबिश, जल्द होगी गिरफ्तारी – टीआई

टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार है। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।

Exit mobile version