छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

जानकारी मुताबिक, DRG, STF, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन की तरफ सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी बीच 3 दिसंबर को वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।