भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हालांकि टीम इंडिया यह मैच हार गई, लेकिन रोमांच भरपूर देखने को मिला। दर्शकों का उत्साह भी चरम पर रहा, लेकिन व्यवस्थाओं की कमी भी दिखी। सेंध लेक से स्टेडियम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
स्टेडियम में प्रवेश के लिए टिकट की हार्ड कॉपी अनिवार्य थी, लेकिन इसकी जानकारी दूर-दराज से आए कई दर्शकों को नहीं थी। स्टेडियम में हार्ड कॉपी प्रिंट कराने की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों लोगों को ऑनलाइन टिकट से एंट्री नहीं मिली और उन्हें बिना मैच देखे लौटना पड़ा।
मैच के दौरान खाने-पीने की सामग्री ने स्टेडियम में बैठे लोगों को परेशान किया। यहां सभी सामग्रियों को चार गुना दामों पर बेचा गया। 150 रुपए में चिप्स, 200 रुपए में आइसक्रीम, समोसा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान पर थे। वेंडर्स के मुताबिक यह रेट बीसीसीआई से तय है। यही नहीं, वेंडर्स सभी तरह के सामान केवल कैश में बेच रहे थे। ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से लोग परेशान रहे।
हर स्टैंड में क्षमता से 20-25% ज्यादा भीड़ मैच में दर्शकों का सैलाब उमड़ा और हर स्टैंड में निर्धारित क्षमता से 20-25 प्रतिशत अधिक लोग दाखिल हो गए। सीटों के अलावा सीढ़ियों और गलियारों तक लोग खड़े होकर मैच देखते दिखे। कई परिवार छोटे बच्चों को लेकर पहुंचे थे, लेकिन भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण वापस लौटना पड़ा। एक दर्शक ने कहा कि ये क्रिकेट मैच नहीं, पूरी तरह भगदड़ जैसा माहौल था।
मैच के बीच ब्लैक में बिक रहे थे टिकट मैच के दौरान टिकट दलालों ने खुलेआम टिकट बेचे। एक युवक परिवार के लिए टिकट लेने पहुंचा। असली कीमत 3500 रुपए थी, लेकिन दलाल ने उससे 8000 रुपए वसूले। इसी तरह दोस्तों के साथ मैच देखने आए दूसरे युवक को 2500 का टिकट 5000 में दे दिया। एक ने 10 हजार रुपए देकर टिकट खरीदा, जबकि बाद में पता चला कि वह टिकट फ्री वाला था।
अफसरों की मैच में ड्यूटी, दफ्तरों में भटके लोग मैच में अफसरों और कर्मचारियों के जाने से सरकारी दफ्तर सूने रहे। बुधवार को कलेक्टोरेट, तहसील, नगर निगम और जोन दफ्तरों में पहुंचने वाले लोगों को बिना काम के ही वापस लौटना पड़ा। रायपुर तहसील के अधिकतर अफसरों की ड्यूटी मैच और एसआईआर के लिए लगाई गई है। इस वजह से बुधवार को एसडीएम, तहसीलदार और नायाब तहसीलदारों में कोई भी वहां नहीं मिला।
दीवार फांदकर अंदर घुसे दर्शक
गेट नंबर 6 पर भीड़ के दबाव में कुछ युवकों ने सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान कई लोग बिना टिकट ही स्टेडियम में दाखिल हो गए। कुछ युवक तो टिकट न होने पर भी उत्साह में दीवार फांदकर स्टेडियम में दाखिल हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।