छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 6 और नक्सलियों को मार गिराया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 6 और नक्सलियों को मार गिराया है। बुधवार को यहीं 12 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था। गुरुवार को सभी 18 नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया। इनमें डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों से LMG, इंसास और SLR जैसे आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।

एनकाउंटर में DRG के 3 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि शहीद जवानों में हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, हेड कॉन्स्टेबल रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शामिल हैं। बीजापुर पुलिस लाइन में तीनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि DRG, STF, COBRA और CRPF की जॉइंट टीम बुधवार सुबह करीब 9 बजे बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हुए।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कुल 1 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली मारे गए। इसी के साथ ही गंगालूर क्षेत्र से लाल आतंक का पर्याय खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। वहीं नक्सलियों ने एक पत्र जारी किया है। कमांडर हिड़मा को प्लानिंग के तहत जंगल से बाहर निकलवाकर मारने की बात कही है। सोनी सोढ़ी और मनीष कुंजाम को कॉर्पोरेट दलाल बताया है