
रायपुर मंडल के मुताबिक 6 से 7 दिसंबर तक 7 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जबकि 7 से 8 दिसबंर तक 3 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इससे रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। बिलासपुर से रायपुर और कोरबा से रायपुर आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे।
पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग बेहतर करने पर फोकस
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मैनेजमेंट ने बताया कि रेलवे लगातार मॉडर्न और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। फोकस पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग को बेहतर बनाने पर है। उनका दावा है कि वे ट्रैफिक को ज्यादा असरदार तरीके से कंट्रोल कर रहे हैं।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मैनेजमेंट ने आगे दावा किया कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ट्रेन ऑपरेशन में सेफ्टी सिस्टम को बेहतर बनाएगी। लाइन कैपेसिटी बढ़ाएगी और ट्रेनों की आवाजाही को आसान बनाएगी। इसे हासिल करने के लिए सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में बदला जा रहा है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 6-7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 7-8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ियां
इसके अलावा ट्रेन नंबर 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया MEMU पैसेंजर, जो 6 और 7 दिसंबर को झारसुगुड़ा से चलने वाली थी। वह बिलासपुर में ही खत्म हो जाएगी। यह ट्रेन बिलासपुर और गोंदिया के बीच कैंसिल रहेगी।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा MEMU पैसेंजर, जो 6 और 7 दिसंबर को चलने वाली थी, वह बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया और बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी।