कोरबा के दीपका कोयलांचल क्षेत्र में सीआईएसएफ के जवानों ने 6 दिसंबर को एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देना था। लगभग 80 जवानों ने इस अभियान में श्रमदान किया।
यह अभियान शक्तिनगर गेवरा से दीपका तक 7 किलोमीटर के दायरे में चलाया गया। इसमें सार्वजनिक स्थान, पार्क और स्वास्थ्य केंद्र शामिल थे। दीपका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गार्डन परिसर, नगर पालिका परिषद क्षेत्र और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर अधिकारियों और जवानों ने झाड़ू लगाकर कचरा हटाया।
पूरे परिसर की सफाई की गई
नगर पालिका के दमकल वाहन की मदद से परिसर की धुलाई भी की गई। स्थानीय पार्कों और मुख्य सड़कों पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान, लाखों रुपS खर्च कर स्थापित की गई मूर्तियों की भी सफाई की गई। इन मूर्तियों पर धूल और गंदगी जमा हो गई थी, जिसे पानी से धोकर साफ किया गया।
आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने में सहयोग की अपील
इस स्वच्छता अभियान में दीपका नगर पालिका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता, स्टाफ सचिन तेलंग, हेमंत देवांगन और सफाईकर्मी भी शामिल हुए।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को केवल एक अभियान न मानकर इसे अपनी दैनिक आदतों का हिस्सा बनाएं और अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने में सहयोग करें।
सीआईएसएफ के डीआईजी निर्विकार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने आसपास के इलाकों और क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करना था।
कोरबा एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां भारी वाहनों के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक रहता है। इसे देखते हुए नागरिकों से विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
सीआईएसएफ के डीआईजी निर्विकार के मार्गदर्शन में यह अभियान आयोजित किया गया। सीनियर कमांडेंट डॉ. नागेंद्र झा, डिप्टी कमांडेंट नकुल वर्मा, प्रवेश पांडे, असिस्टेंट कमांडेंट रमेश कुमार और यासिन चौधरी ने इसका नेतृत्व किया।
निरीक्षक सुरेश कुमार, सुधीर कुमार, लोकेश के. मधुकर, रामरेगम कार्तिक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नीरज पांडे, संदीप कुमार, बीएचएम एम.के. द्विवेदी, सीएचएम रंजीत यादव, एलओ रामगोपाल शर्मा, बी.बी. राव, एमटीओ प्रकाश सहित कई अन्य जवानों ने भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया।