उत्तर से आ रही हवा के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही

Chhattisgarh Crimesउत्तर से आ रही हवा के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। चार शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है। इनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर शामिल हैं।

मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया है और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई हैं। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5°C, पेंड्रा में 8°C और जगदलपुर में 9.8°C दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 30.4°C रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 5°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया।