छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार दो छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि तीन बार पलटते हुए सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

सभी 6 दोस्त कार में सवार होकर रात में खाना खाने निकले थे। तभी स्पीड ज्यादा होने के कारण हादसा हुआ। इनमें एक छात्र पीएससी की तैयारी भी कर रहा था, जिसकी जान चली गई।

रतनपुर रोड तरफ खाना खाने गए थे

सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के ग्राम खरकेना के रहने वाले आर्यन रत्नाकर ने बताया कि वो एलएलबी का छात्र है। उनका बड़ा भाई ईशु रत्नाकर (26) पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों यहां बिलासपुर में साथ रहकर पढ़ाई करते थे।

7 दिसंबर की देर रात ईशु बेमेतरा जिले के जैतपुरी निवासी अपने दोस्त भास्कर राजपूत (22), अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य के साथ खाना खाने के लिए रतनपुर रोड की तरफ जा रहे थे। कार को ईशु रत्नाकर चला रहा था और भास्कर राजपूत बाजू की सीट पर बैठा था। बाकी दोस्त पीछे बैठे थे।

सेंदरी से पहले अनियंत्रित होकर पलटी कार

अभी कार सवार युवक कोनी थाना पार कर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी। कुछ दूर आगे जाकर सेंदरी से पहले उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। तीन बार पलटने के बाद कार सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी।

दो छात्रों की मौत, चार की हालत गंभीर

इस हादसे में कार चला रहे ईशु और साथ बैठे भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी कोनी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा।

वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवकों की पहचान कर घटना की सूचना उनके परिजन को दी गई। रविवार रात हुई इस घटना की खबर मिलते ही परिजन सोमवार को अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम के बाद परिजन शव को लेकर गृहग्राम के लिए रवाना हो गए। वहीं, घायल छात्रों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version