साइंस कॉलेज चौपाटी को जल्दबाजी में आमानाका ब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन नई जगह पर चौपाटी का व्यवस्थापन नहीं हो पाया है। शनिवार को नगर निगम ने सभी 60 दुकानों को आमानाका ब्रिज के नीचे रख दिया, लेकिन रविवार तक स्थिति जस की तस रही। दुकानदार दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं, क्योंकि यहां न बिजली की व्यवस्था है, न पानी की। शौचालय और सुरक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों का भी शिफ्टिंग से पहले ध्यान नहीं रखा गया।
नगर निगम ने साइंस कॉलेज के पास स्थित चौपाटी को हटाकर आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया। इसके कारण दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह बाधित हो गया। नई जगह पर मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से व्यापारी दुकानें शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि चौपाटी में चलने वाली दुकानों के लिए सबसे जरूरी बिजली और पानी है। बिजली कनेक्शन होने पर ही वे दुकानों को रोशन रख सकेंगे और फ्रिज, इंडक्शन, एग्जॉस्ट जैसी जरूरी सुविधाएं चला पाएंगे। इस मामले को लेकर पूर्व मेयर एजाज ढेबर कार्यकर्ताओं के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव से मिलेंगे।
57 टेंसाइल कैनोपी होंगे शिफ्ट वेंडिंग जोन को आकर्षक बनाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से टेंसाइल कैनोपी, विद्युत पोल, पाथवे और बैठने की व्यवस्था बनाई गई थी। फिलहाल यहां से केवल दुकानों को शिफ्ट किया गया है। आने वाले दिनों में यहां लगे 57 टेंसाइल कैनोपी और विद्युत पोल भी नई जगह ले जाए जाएंगे।
जानिए… क्या है टेंसाइल कैनोपी टेंसाइल कैनोपी मजबूत कपड़े और स्टील के तारों से बनाई जाने वाली छत होती है, जो धूप, बारिश और ओलों से बचाव करती है। यह आधुनिक, हल्की, आकर्षक और लंबे समय तक टिकने वाली संरचना होती है, जिसे पार्क, मैदान और होटलों में सजावटी उपयोग के लिए लगाया जाता है।
दुकानदारों ने रखी अपनी बात हटाने से पहले व्यवस्था कर लेते तो बेहतर होता निगम प्रशासन ने अगर शिफ्टिंग से पहले पूरी व्यवस्था कर ली जाती, तो दुकानदारों को दुकानें चलाने में सुविधा होती। यहां न बिजली है, न पानी, न शौचालय। सफाई भी नहीं कराई गई। हटाने से पहले व्यवस्था कर लेते तो बेहतर होता। रामदास यादव, दुकानदार
मनमर्जी तरीके से रख दी गई दुकानें साइंस कॉलेज चौपाटी में सभी दुकानें एक लाइन में व्यवस्थित थीं, लेकिन नई जगह तीन-तीन लाइनों में कम जगह में दुकानें मनमर्जी तरीके से रख दी गई हैं। आगे दुकान खोलने को लेकर अनिश्चितता और चिंता है। सुविधाएं जल्दी मिलनी चाहिए। हैदर, जूस दुकान का संचालक
दिसंबर के अंत तक मिल जाएंगी सभी सुविधाएं हमारी योजना पूरी व्यवस्था के साथ शिफ्टिंग की थी। फिलहाल दुकानों को शिफ्ट किया गया है। 3-4 दिनों में बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित कर दी जाएंगी। दिसंबर के अंत तक साइंस कॉलेज में लगी टेंसाइल कैनोपी और विद्युत पोल भी शिफ्ट कर नई जगह वेंडिंग जोन को सुसज्जित किया जाएगा। -विश्वदीप, निगम आयुक्त
31 मई 2023 को बना था वेंडिंग जोन, शुरू से ही विवाद रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 31 मई 2023 को यूथ-हब वेंडिंग जोन का निर्माण पूरा किया था। 5 अक्टूबर 2023 से इसका संचालन मेसर्स गुरु हरकिशन होटल एंड रिसॉर्ट्स को तीन साल के अनुबंध पर दिया गया था। अभी अनुबंध की अवधि एक साल और बची है। निर्माण होते ही वर्तमान विधायक राजेश मूणत और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। वहीं, चौपाटी शिफ्टिंग के दौरान दुकानदारों व कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।