गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में धान खरीदी सीजन के दौरान प्रशासन ने अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में धान खरीदी सीजन के दौरान प्रशासन ने अवैध भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की है। जिले में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 640 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।

पहली कार्रवाई देवरगांव स्थित जायसवाल ट्रेडिंग कंपनी पर की गई। जिला स्तरीय विशेष चेकिंग दल की सदस्य श्वेता अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया। संचालक विवेक जायसवाल के पास स्टॉक लिमिट से अधिक 560 बोरी (लगभग 230 क्विंटल) धान बिना आवश्यक दस्तावेजों के पाया गया। टीम ने धान जब्त कर विवेक जायसवाल को सुपुर्द किया और मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

80 बोरी धान जब्त

दूसरी कार्रवाई में पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजूर के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने ग्राम बचरवार में मध्य प्रदेश से आ रहे वाहन (CG10BF6083) को रोका। वाहन में बिना वैध दस्तावेजों के 80 बोरी (40 क्विंटल) धान लोड था, जिसका अनुमानित मूल्य 1.24 लाख रुपए है। यह धान मध्य प्रदेश के करंजिया से धोबहर के एक व्यापारी के लिए लाया जा रहा था। वाहन सहित धान जब्त कर रक्षित आरक्षी केंद्र अमरपुर, पेंड्रा की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है, लेकिन अवैध कारोबार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। किसानों से अपील की गई है कि वे केवल पंजीकृत केंद्रों पर ही अपना धान बेचें और सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखें।