छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खुले में सोए एक व्यक्ति की ठंड से मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खुले में सोए एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बता दें कि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर इन चार संभाग के दो से तीन पॉकेट में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

7 शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है, जिनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव शामिल हैं। मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई हैं।

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.9°C, पेंड्रा में 8.8°C और जगदलपुर में 8.0°C, दुर्ग में 8.2 डिग्री और राजनांदगांव में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 30.2°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

19 जिलों में चलेगी शीतलहर

प्रदेश के कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और कोरबा में एक दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है।