छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित मारेडमिल्ली घाट में एक यात्री बस पलट गई है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 8 यात्रियों की ऑन स्पॉट डेथ हो गई है, जबकि कुछ यात्री घायल हैं।
फिलहाल घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है जिन्हें अस्पताल लाया गया है। मामला मारेडमिल्ली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, 12 दिसंबर की सुबह बस अरकू से रायलासीमा चिंतुर जा रही थी। इसमें करीब 25 से 30 यात्री सवार थे।
इसी बीच घाट में बस अनियंत्रित हुई और नीचे गिर गई। हादसे के बाद उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मदद की और घायलों को बाहर निकाला।
8 लोगों की डेड बॉडी भी बाहर निकाली गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, आंध्रप्रदेश पुलिस की तरफ से इस हादसे को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।